चच्चा की तरह नहीं देते गच्चा: तेजस्वी
बाल दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार के तेजस्वी को ब्च्चे कहे जाने वाली बात पर तेजस्वी ने आज पलट वार करते हुए बहुत से ट्वीट किये ।;
नई दिल्ली। बाल दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तेजस्वी को ब्च्चे कहे जाने वाली बात पर तेजस्वी ने आज पलट वार करते हुए बहुत से ट्वीट किये जिसमे उन्होंने लिखा की हम चच्चा की तरह नहीं देते गच्चा और साथ ही जय शाह को आडे़ हाथों लिया।
बच्चा है तो क्या चच्चा? है दिल का सच्चा।
नहीं आपकी तरह कच्चा,जनता को जो दे गच्चा
बच्चा को धोखा दे कर सत्ता को हथियाये Hope Nitish ji hv read news of Jay Shah by now! Can he answer on it? pic.twitter.com/O9G1dTCfcQ
उस चच्चा का कुकर्म देख लाज भी शरमाये।
प्यारे चच्चा गौर से सुन लो यह है लोकतंत्र
बच्चा-बच्चा मिलकर देगा सबक सिखाये।। https://t.co/67xaW13ONb
आदरणीय नीतीश जी, मुझे गर्व है कि मुझमें मेरे पिता का स्वभाव है। लेकिन आप दिल पर हाथ रखकर बतायें क्या आपके बेटे में आपका स्वभाव है? सीधी बात नो बकवास।
आपकी तरह राजनीति को निम्नस्तर पर नहीं ले जाना चाहता लेकिन सच्चाई से आप बख़ूबी परिचित है। राज को राज ही रहने दो।
आपको बता दें कि सोमवार को नीतीश कुमार ने कहा था कि तेजस्वी यादव अभी बच्चा है, मैं उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता। उनकी बातों का क्या जवाब देना।