मुंगेरी लाल के हसीन सपना देख रहे हैं तेजस्वी : मंगल पांडेय

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पांडेय ने राजद के नेता तेजस्वी की मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को मुंगेरी लाल का हसीन सपना बताया और कहा कि यह सपना कभी पूरा होने वाला नहीं है;

Update: 2019-12-05 00:49 GMT

पटना। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को मुंगेरी लाल का हसीन सपना बताया और कहा कि यह सपना कभी पूरा होने वाला नहीं है।

श्री पांडेय ने आज यहां कहा कि श्री यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के कारण कम समय के लिए उप मुख्यमंत्री बन गये लेकिन अब जनता भविष्य में उन्हें मौका देने वाली नहीं है । उन्होंने कहा कि श्री यादव मुख्यमंत्री पद का सपना देख रहे हैं जिसमें कोई बुराई भी नहीं है लेकिन इस बार उनके लिए न तो कोई ‘योग बनेगा न संयोग’ । सच्चाई यह है कि श्री यादव को लेकर महागठबंधन के घटक दल एकमत नहीं हैं । कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) नेताओं के बयान इसी की ओर इशारा कर रहे हैं ।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यही हाल रहा तो श्री यादव 2020 में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी से भी हाथ धो बैठेंगे । एक ओर श्री यादव खुले तौर पर अपने आप को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ महागठबंधन में शामिल सहयोगी दल उनके नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठा कर विधान सभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा चुनने की बात कर रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में चुनाव और चुनाव के बाद का पूरा खाका तैयार है।

श्री पांडेय ने कहा कि जो व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष का दायित्व नहीं निभा सकता हो, सदन से हमेशा गायब रहता हो, वह मुख्यमंत्री बन जनता की कितनी सेवा कर सकता है इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग की ही सरकार बनेगी।

Full View

Tags:    

Similar News