राजद की मीटिंग छोड़कर गुस्से में निकले तेज प्रताप, बोले- श्याम रजक ने मेरी बहन को दी गाली
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अधिवेशन में रविवार को भारी हंगामा हुआ;
By : एजेंसी
Update: 2022-10-09 16:38 GMT
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अधिवेशन में रविवार को भारी हंगामा हुआ। दरअसल राजद नेता तेजप्रताप यादव मीटिंग से तमतमाते हुए निकले। इस दौरान तेजप्रताप यादव ने श्याम रजक को आरएसएस का एजेंट बताया। मीटिंग से बाहर निकलने के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि श्याम रजक ने मेरी बहन को गाली दी।
राजद नेता और बिहार मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैंने कार्यक्रम के बारे में पूछा तो श्याम राजक (राजद के राष्ट्रीय महासचिव) ने मुझे, मेरे निजी सहायक और मेरी बहन को अपशब्द बोले हैं। इसका ऑडियो मेरे पास है। मैं अपने सोशल मीडिया पेज से इस ऑडियो को शेयर करूंगा। ऐसे भाजपा और आरएसएस को संगठन से बाहर निकालना चाहिए।