उत्तरकाशी में तहसीलदार को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
उत्तराखंड में दैवीय आपदा से जूझ रहे उत्तरकाशी जनपद के एक तहसीलदार को सतर्कता टीम ने दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया;
देहरादून। उत्तराखंड में दैवीय आपदा से जूझ रहे उत्तरकाशी जनपद के एक तहसीलदार को सतर्कता टीम ने दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विजीलेंस ने कहा उत्तरकाशी जनपद की तहसील चिन्यालीसौड़ के तहसीलदार ने ग्राम कैंथोगी निवासी शिकायतकर्ता से भूखण्ड का दाखिल खारिज करने के एवज में तेरह हजार रुपये की मांग की, लेकिन बाद में मामला 10 हजार रुपये में तय हुआ और पैंसे देने के लिये 21 अगस्त को बुलाया गया। शिकायतकर्ता इसकी शिकायत सतर्कता विभाग को दी।
एसपी ने शिकायत की पुष्टि होने के बाद जाल बिछाया और तहसीलदार चंदन सिंह राणा को शिकायतकर्ता से दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को गिरफ्तार करने पर सतर्कता निदेशक ने टीम को उचित पारितोषिक देने की भी घोषणा की है।