तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन आतंकवादी संगठन घोषित

सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन नामक समूह को एक आतंकवादी संगठन घोषित किया है

Update: 2019-02-06 01:35 GMT

नई दिल्ली। सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन नामक समूह को एक आतंकवादी संगठन घोषित किया है। 

केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को यहां जारी एक अधिसूचना के मुताबिक तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन ने ग्रेनेड हमलों, हथियार छीनने की घटनाओं, हिजबुल मुजाहिद्दीन (एचएम), लश्कर-ए-तैय्यबा (एलईटी) जैसे अन्य आतंकवादी संगठनों को हाल ही में वित्तीय एवं संभार तंत्र संबंधी सहायता प्रदान करके उनका समर्थन करने जैसी विध्वंसकारी गतिविधियों के अलावा कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया है। 

तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है तथा आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए कश्मीरी युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उनकी भर्ती करने में जुटा हुआ है। 

गौरतलब है कि तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन वर्ष 1990 में अस्तित्व में आया था जिसका उद्देश्य “कश्मीर की आजादी” है और यह आतंकवादी गतिविधियों के माध्यम से इस उद्देश्य की प्राप्ति में लगा हुआ है। 

गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन को विदेश से वित्तीय सहायता भी मिल रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News