बिच्छू के दंश से किशोर,डूबने से दो की मौत
करतला क्षेत्र में बिच्छू के डंक से प्रभावित एक किशोर की मौत हो गई;
कोरबा। करतला क्षेत्र में बिच्छू के डंक से प्रभावित एक किशोर की मौत हो गई। अन्य घटना में पानी की टंकी में डूब जाने से युवक ने दम तोड़ दिया वहीं नाला में डूब जाने से चरवाहा व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार करतला थाना अंतर्गत ग्राम चोरभी निवासी चनेश राम राठिया का 14 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण सिंह गांव के मदवानी रोड के पास स्थित कुआं की ओर गया हुआ था। वहां एक बिच्छू ने उसे डंक मार दिया। बिच्छू के दंश से उसकी हालत बिगड़ने लगी तब परिजनों को इसकी जानकारी हुई। तत्काल उसे स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया लेकिन जान बचाई नहीं जा सकी। पुलिस ने अस्पताल कर्मी की सूचना पर मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों के सुपुर्द किया।
एक अन्य घटना में उरगा थानातंर्गत ग्राम पंचायत कनकी के आश्रित गुमियाभांठा का निवासी छतराम पिता सोहन धनवार 40 वर्ष शुक्रवार को गाय चराने घर से निकला था। उस दिन घर पर कोई सदस्य नहीं था, सभी परिजन दशगात्र में शामिल होने गए थे। वापस लौटने पर परिजनों को छतराम घर पर नहीं मिला। स्थानीय लोगों की मदद से पता-तलाश किया तो उसका शव नाला में तैरता हुआ मिला।
परिजनों ने सूचना उरगा थाना में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नाला से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की जांच में तेजी आने की बात पुलिस ने कही है।
परिजन छतराम के साथ किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। इसी तरह कुसमुंडा थाना अंतर्गत प्रेम नगर निवासी दुर्वाशा सिंह ठाकुर का 19 वर्षीय पुत्र पवन कुमार सिंह घर में बने पानी टंकी में गिर कर अचेत हो गया था। उसे परिजनों ने उपचार के लिए कोसाबाड़ी स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया जहां पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द करते हुए डूबने के कारण की विवेचना प्रारंभ की है।