बांदा में किशोरी ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के जसपुरा क्षेत्र में रविवार दोपहर एक किशोरी ने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2021-07-19 09:32 GMT
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के जसपुरा क्षेत्र में रविवार दोपहर एक किशोरी ने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सत्य प्रकाश ने बताया कि झंझरी पुरवा गांव निवासी उदयवीर की 16 वर्षीया पुत्री प्रियांशी ने रसोई में अचानक पहुंचकर तमंचे से खुद को गोली मार ली। पेट में लगी गोली से वह खून से लथपथ हो गई। फायर की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। आनन-फानन प्रियांशी को जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत नाजुक देख उसे उपचार के लिये कानपुर रिफर किया किया गया। कानपुर पहुंचने के पूर्व रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि शव कब्जे में लेकर आत्महत्या के कारण का पता लगाना शुरू किया गया है।