वायुसेना के हेलीकॉप्टर में हुई तकनीकी खराबी, भिंड में लैडिंग

मध्यप्रदेश के ग्वालियर महाराजपुरा एयरबेस से नियमित अभ्यास के लिए उड़ान भरने वाले वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी अाने पर उसे नजदीकी भिंड जिले में उतारा गया।;

Update: 2018-01-05 12:11 GMT

भिंड। मध्यप्रदेश के ग्वालियर महाराजपुरा एयरबेस से नियमित अभ्यास के लिए उड़ान भरने वाले वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी अाने पर उसे नजदीकी भिंड जिले में उतारा गया।

हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। शहर स्थित 17वीं बटालियन एसएएफ के हेलिपेड पर खड़े किए गए इस हेलीकॉप्टर में क्या खराबी आई, इसके बारे में वायु सेना के अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं। 

सूत्रों ने बताया कि कल ग्वालियर महाराजपुरा एयरबेस से वायु सेना के अधिकारी दीपक चतुर्वेदी, आरके वर्मा और डीके साहू ने हेलीकॉप्टर जेडडी 4118 से अभ्यास के लिए नियमित उडान भरी थी। हेलीकॉप्टर दोपहर करीब 2.30 बजे भिंड शहर के ऊपर उड़ रहा था। उसी समय उसमें तकनीकी खराबी आ गई। हेलीकॉप्टर ने शहर के ऊपर करीब 3 चक्कर काटे, जिसके बाद वायुसेना अफसरों ने एयरबेस कंट्रोल को सूचना दी।

सूचना के बाद हेलीकॉॅॅॅप्टर को एसएएफ बटालियन के हेलिपेड पर उतारा गया।  कोतवाली थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह कुशवाह ने वायुसेना अधिकारियों से बातचीत के बाद हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात किए। 

 कुशवाह ने बताया कि वायुसेना का हेलीकॉप्टर अभ्यास उड़ान पर था। उसी दौरान उसमें कोई तकनीकी खराबी आई है, जिसके कारण उसे यहां उतारा गया है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News