चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान   

इस साल आयोजित होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम में रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को जगह मिली है;

Update: 2017-05-08 12:49 GMT

नई दिल्ली। इस साल आयोजित होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम में रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को जगह मिली है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की यहां हुई अखिल भारतीय चयन समिति की बैठक में सोमवार को टीम की घोषणा की गई। इसके अलावा, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत के इस 15 सदस्यीय दल में युवराज सिंह और रविचंद्रन अश्विन को भी शामिल किया गया है। 

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी। 

 

     

Tags:    

Similar News