होम आइसोलेट संदिग्धों की निगरानी में लगे शिक्षक की ह्रदयघात से मौत

राजस्थान में जैसलमेर जिले के चौहटन के जैसार गांव में कोरोना संक्रमन के होम आइसोलेट संदिग्धों पर निगरानी की ड्यूटी में लगे एक अध्यापक की आज देर रात ह्रदयघात से मौत हो गई;

Update: 2020-04-10 08:40 GMT

बाड़मेर। राजस्थान में जैसलमेर जिले के चौहटन के जैसार गांव में कोरोना संक्रमन के होम आइसोलेट संदिग्धों पर निगरानी की ड्यूटी में लगे एक अध्यापक की आज देर रात ह्रदयघात से मौत हो गई।

आधिकारिक सूत्राें के अनुसार चौहटन के जैसार में मलार खां को सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह जैसार ग्राम पंचायत में बाहर से लौटे लोगों की होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की निगरानी कर रहे थे। वह समेजो पुनियो की ढाणी में कार्यरत थे।

Full View

Tags:    

Similar News