ट्रक की चपेट में आने से शिक्षक की मौत
बिहार के बेगूसराय जिले में बछवारा थाना क्षेत्र के झमटिया ढाला के निकट आज ट्रक की चपेट में आने से एक अवकाश प्राप्त शिक्षक की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-17 02:33 GMT
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में बछवारा थाना क्षेत्र के झमटिया ढाला के निकट आज ट्रक की चपेट में आने से एक अवकाश प्राप्त शिक्षक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि झमटिया ढाला के निकट सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से अवकाश प्राप्त शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान राम चरित्र राम की के रूप में की गई है। वह बछवारा थाना क्षेत्र के रानी गांव रहने वाले थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा दिया है।