बिहार में रेल पटरी से शिक्षक का मिला शव
बिहार में रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के बरैला गांव के पास रेल पटरी से पुलिस ने आज एक शिक्षक का शव बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-26 14:10 GMT
सासाराम। बिहार में रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के बरैला गांव के पास रेल पटरी से पुलिस ने आज एक शिक्षक का शव बरामद किया। पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर बरैला गांव के पास रेल पटरी से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान जिले के नोखा थाना क्षेत्र के सिरसित गांव निवासी और शिक्षक अरविंद कुमार उर्फ सरोज (40) के रूप में की गयी है। शिक्षक की गला रेतकर हत्या की गयी है। सूत्रों ने बताया कि मृतक अरविंद कुमार जिले के करगहर थाना क्षेत्र के लखनपुरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।