शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया
स्थानीय शिवा आईटीआई कॉलेज में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर शिक्षको विद्यार्थियों के लिये विविध मनोरंजक खेल आयोजित किये गये;
पिथौरा। स्थानीय शिवा आईटीआई कॉलेज में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर शिक्षको विद्यार्थियों के लिये विविध मनोरंजक खेल आयोजित किये गये थे । जहाँ सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी गण उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री गणेश , माँ सरस्वती , भगवान विश्वकर्मा के तस्वीर पर मुख्य अतिथि श्री कैलाश सोनी प्रदेश सचिव भारत स्काउट गाइड , सभाध्यक्ष देवेन्द्र सांखरे पूर्व प्रदेश सचिव भारत स्काउट गाइड विशेष अतिथि संतोष साहू राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक , कमल लुनिया , शैलेन्द्र नायक , संतोष गुप्ता पत्रकार , साहित्यकार पतिराम पटेल , श्रीमती सरस्वती पटेल , सुकांति नायक , रमाकांति दास , दीपिका देवांगन , विवेक दास , नरेश कुमार नायक , रामकुमार नायक राजीव तिवारी , दिलीप निषाद श्रीमती बुड़ेक आदि के कर कमलों से माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया गया ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथि शिक्षको का गुलाल का टिका लगा , शॉल श्रीफल भेंट कर योगेश्वर डड़सेना संचालक , प्राचार्य अनुराग रावल , नरेंद्र प्रधान , तेजप्रताप पटेल , ऋतु पटेल , रंजना ठाकुर द्वारा सम्मान किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैलाश सोनी गुरु की महिमा का वर्णन करते गुरु को विश्व निर्माता कहा साथ ही प्रेरक कथा बताकर सच्चाई के मार्ग में चलने का आव्हान किया । सभाध्यक्ष देवेन्द्र सांखरे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते पढाई के साथ साथ संस्कारों को अपनाते माता पिता गुरु की बात मानने का आग्रह किया जिससे आगे चलकर समाज उसका सम्मान करें ।
पत्रकार व साहित्यकार संतोष गुप्ता ने शिक्षक को कुम्हार व विद्यार्थी को मिट्टी से तुलना करते कहा कि शिक्षक कुम्हार की तरह होता है जो अनुपयोगी मिट्टी के कंकण पत्थर को छांट कर सुंदर घड़े का निर्माण करता है जिससे लोगों की प्यास बुझती है वैसे ही शिक्षक होते है जो विद्यार्थी रूपी मिट्टी के दोषों को दूर कर अपने ज्ञान रूपी हाथ से उनके अच्छे चरित्र का निर्माण करते है ।
जिससे राष्ट्र गौरवान्वित होता है । इसके पूर्व शिवा आईटीआई संचालक शिक्षक दिवस अवसर पर सम्मान समारोह का उद्देश्य बताते कहा कि जिनकी कृपा और ज्ञान से व्यक्ति का विकास होता है समाज आगे बढता है उसका सम्मान प्रत्येक नागरिक को करना चाहिये।
जिससे मान व सम्मान के संस्कार बनी रहे । सम्मान समारोह का संचालन संतोष गुप्ता व आभार प्रदर्शन योगेश्वर डड़सेना ने किया । इस अवसर पर पालक व विद्यार्थी काफी संख्या में उपस्थित थे ।