एमिटी में टाटा मोटर्स के कर्मचारी ले रहे ट्रेनिंग

100 घंटे तक चलेगा सेशन, इलेक्ट्रिक वाहन की टेक्नोलॉजी पर हो रही चर्चा

Update: 2022-11-09 18:56 GMT

नोएडा। एमिटी ने टाटा मोटर्स के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक वाहनों की टेक्नोलॉजी पर ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया। ये ट्रेनिंग सेशन 100 घंटे तक चलेगा। जिसमें टाटा मोटर्स के 25 कर्मचारियों  ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में वाहन सहायक, सुरक्षा प्रणालियों, वाहन के अंदर कम्युनिकेशन और प्रोटोकॉल, वाहनों के साथ सेंसर और एक्चुएटर का एकीकृत, सुरक्षा प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई।

एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त और ग्रीनरी को बचाने के लिए रिसर्च आधारित शिक्षण कार्यक्रम जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें उस परिवर्तन के समय को समझना चाहिए जिससे संपूर्ण मोटर वाहन उद्योग गुजरा है और अंतिम मार्केट के अनुसार उपयोगकर्ता की मांग किस प्रकार विकसित हुई है।

 एएचओडीएस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक सौरभ मोहन सक्सेना ने अपने अनुभव साझा करते हुए प्रतिभागियों को भारत के साथ पूरे विश्व में हो रहे इलेक्ट्रिक वाहन और इसमें लगातार आ रहे बदलावों के बारे में बताया।  

संवारू टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेंड के निदेशक सुनील भटनागर ने कहा कि टाटा मोटर्स के साथ एमिटी का यह जुड़ाव भारत में एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा जो स्वच्छ ईंधन से संचालित वाहनों की क्रांति को सहयोग देगा।

एमिटी टेक्निकल प्लेसमेंट सेंटर के उप निदेशक अंजनी कुमार भटनागर ने कहा कि यह इलेक्ट्रिक वाहनों का एक नया युग है और टाटा मोटर्स स्वच्छ प्रौद्योगिकियों और स्वच्छ वाहनों के संचालन के लिए विकसित हो रहा है। यह भारत की इलेक्ट्रिक वाहन यात्रा की दिशा में एक बड़ी छलांग है और एमिटी विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Full View

 

Tags:    

Similar News