तपन राय को आर्थिक मामलों के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा

सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी तपन राय को आर्थिक मामलों के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है;

Update: 2017-05-26 12:48 GMT

नई दिल्ली। सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी तपन राय को आर्थिक मामलों के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के कल के एक बयान के मुताबिक,  राय एक जून से कार्यभार संभालेंगे, 31 मई को आर्थिक मामलों के मौजूदा सचिव शक्तिकांत दास सेवा-निवृत्त हो रहे है।

 राय, गुजरात काडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी है जोकि वर्तमान में कॉरपोरेट मामलों के सचिव हैं। तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के आईएएस अधिकारी दास को फरवरी में सेवा-निवृत्त होना था लेकिन उन्हें तीन महीने का विस्तार दिया गया और अब 31 मई को निवृत्त हो रहे है। 
 

Tags:    

Similar News