तंजीम उलमा ए इस्लाम संगठन ने धर्मपाल सिंह से की मुलाकात, मदरसों की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन

दरगाह आला हजरत से जूडे संगाठन तंजीम उलमा ए इस्लाम के राष्ट्र महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के नेतृत्व में उलमा के एक प्रीतिनीधी मंडल ने उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह से शनिवार को मुलाकात कर मुसलमानों से जुड़े मसलों पर चर्चा की;

Update: 2022-05-01 00:24 GMT

नई दिल्ली। दरगाह आला हजरत से जूडे संगाठन तंजीम उलमा ए इस्लाम के राष्ट्र महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के नेतृत्व में उलमा के एक प्रीतिनीधी मंडल ने उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह से शनिवार को मुलाकात कर मुसलमानों से जुड़े मसलों पर चर्चा की, साथ ही मदरसों में आ रही समस्याओ को देखते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा है।

यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली, जिसमें अल्पसंख्यकों के लिए राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं पर भी चर्चा हुई।

इसके अलावा कोरोना महामारी की वजह से दो साल के बाद हज का सिलसिला शुरू हुआ है, इसकी व्यवस्था अच्छे से अच्छे करने की बात हुई।

Full View

Tags:    

Similar News