टैंकर और कार के बीच टक्कर, 6 लोगों की मौत
राजस्थान में पाली जिले के सोजत शहर थाना क्षेत्र में टैंकर के कार को टक्कर मार देने से छह लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-06 14:15 GMT
जयपुर। राजस्थान में पाली जिले के सोजत शहर थाना क्षेत्र में टैंकर के कार को टक्कर मार देने से छह लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार सोजत की आईओसी कॉलोनी में आये ये लोग कल देर रात क्षेत्र में एक होटल में खाना खाने गये थे कि दूध टैंकर ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को पाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान गुजरात के लाल सिंह, साहिल एवं कार चालक अवधेश तथा उत्तर प्रदेश के सुरेन्द्र सिंह, शांति भूषण और मध्यप्रदेश के निकुंज के रुप में की गई हैं।