तमिलनाडु : ज्वैलर की हत्या
तमिलनाडु में तिरुनेलवेली जिले के मेलापालायम में आज अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े एक 45 वर्षीय ज्वैलर की हत्या कर दी;
तिरुनेलवेली। तमिलनाडु में तिरुनेलवेली जिले के मेलापालायम में आज अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े एक 45 वर्षीय ज्वैलर की हत्या कर दी।
इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने बताया कि तिरुनेलवेली में आभूषणों की दुकान चलाने वाले अब्दुल कादिर अपनी दोपहिया गाड़ी से जा रहे थे अौर इसी दौरान तभी हमलावरों ने उन्हें गिरा कर धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी।
इसके बाद बदमाश वहां से भाग गये।
तिरुनेलवेली शहर पुलिस उपायुक्त सुगुना सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी। शव को राजकीय मेडिकल कॉलेज पालायमकोट्टी में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस को शक है कि व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता के कारण उनकी हत्या की गई है।
आभूषणों की दुकान के अलावा श्री कादिर रियल एस्टेट और ब्याज पर धनराशि देने का काम भी करते थे। स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरु कर दी है।