तमिलनाडु : आग से मरने वालों की संख्या हुई सात
तमिलनाडु में चेन्नई के कोडुनगायुर उपनगर के एक भोजनालय में गैस सिलेंडर फटने के बाद लगी आग में झुलसे एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है
By : एजेंसी
Update: 2017-07-23 17:09 GMT
चेन्नई। तमिलनाडु में चेन्नई के कोडुनगायुर उपनगर के एक भोजनालय में गैस सिलेंडर फटने के बाद लगी आग में झुलसे एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।
पुलिस के अनुसार आग में गंभीर रूप से झुलसे भास्कर की आज सरकारी किल्पौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। वहीं इस हादसे में घायल 13 लोगों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है जिनमें से 10 लोग 40 चालीस प्रतिशत झुलसे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि गत 15 जुलाई को हुये इस हादसे में एक दमकलकर्मी की भी मौत हो गयी थी तथा 48 लोग घायल हुए थे।