तमिलनाडु सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली देने पर केन्द्र का विरोध किया
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी ने किसानों को मुफ्त बिजली देने संबंधी केंद्र सरकार के कदम का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि सब्सिडी का वितरण राज्य सरकारों पर छोड़ देना चाहिए।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-18 14:52 GMT
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी ने किसानों को मुफ्त बिजली देने संबंधी केंद्र सरकार के कदम का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि सब्सिडी का वितरण राज्य सरकारों पर छोड़ देना चाहिए।
श्री पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा, “हमारी सरकार केन्द्र के किसानों को मुफ्त बिजली आपूर्ति के विचार का पुरजोर विरोध करती है।”
उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि सब्सिडी के वितरण का विचार राज्य सरकारों पर छोड़ देना चाहिए। इस पर आम सहमित अभी बाकी है। उन्होंने श्री माेदी से अनुरोध किया कि वे संबंधित मंत्रालयों को प्रस्तावित सशर्त को विद्युत क्षेत्र में सुधार के लिए हटाने का निर्देश दें और सुधार एजेंडा को लागू करने के लिए राज्यों अनुमति दें।