तमिलनाडु के वनमंत्री ने आदिवासी लड़के से अपने जूते उतरवाए
तमिलनाडु के वनमंत्री डिंडीगुल सी. श्रीनिवासन ने गुरुवार को राज्य के नीलगिरी जिले में एक आदिवासी लड़के से अपने जूते उतवाए।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-06 19:25 GMT
चेन्नई | तमिलनाडु के वनमंत्री डिंडीगुल सी. श्रीनिवासन ने गुरुवार को राज्य के नीलगिरी जिले में एक आदिवासी लड़के से अपने जूते उतवाए। श्रीनिवासन मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में बंदी हाथियों के लिए कायाकल्प शिविर का उद्घाटन करने गए थे। आगे झुकने में असमर्थ श्रीनिवासन ने आदिवासी लड़के से कहा कि वह उनके जूते उतार दे, ताकि वे मंदिर में जा सकें।