तमिलनाडु भाजपा प्रमुख की अपील, मंदिरों को खुलवाए सरकार

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष एल. मुरुगन ने कहा कि कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट दी जा रही है तो मंदिरों को भी खोला जाए, जो आर्थिक गतिविधि के केंद्र भी हैं;

Update: 2020-05-13 01:38 GMT

चेन्नई। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष एल. मुरुगन ने कहा कि कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट दी जा रही है तो मंदिरों को भी खोला जाए, जो आर्थिक गतिविधि के केंद्र भी हैं। मुरुगन ने अपने बयान में कहा कि पूजा स्थल से फूल व किताब बेचने वालों, फोटोग्राफरों, संगीत कलाकारों सहित कई अन्य का रोजगार जुड़ा हुआ है, इसलिए मंदिरों को खोल दिया जाना चाहिए।

तमिलनाडु सरकार व धमार्थ संस्थाओं के नियंत्रण में रामेश्वरम, मदुरै, तंजावुर सहित 36,612 हिंदू मंदिर, 57 मठ और 17 जैन मंदिर हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News