तमिलनाडु: सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत 

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली-करूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुलीथलाई के पास के. पट्टाई में आज एक लाॅरी के साथ टक्कर में एसयूवी में सवार दो महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल;

Update: 2017-05-13 11:05 GMT

करूर।  तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली-करूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुलीथलाई के पास के. पट्टाई में आज एक लाॅरी के साथ टक्कर में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में सवार दो महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार एसयूवी में सवार लोग महाराष्ट्र के निवासी थे और वे केरल जाने के रास्ते में नगापट्टिनम जिले के वेलांकनी में प्रसिद्ध बासीलीका के दर्शन के बाद लौट रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया।

घायलों को यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लॉरी का चालक घटना के बाद फरार है। करूर के पुलिस अधीक्षक टी के राजशेखरन ने घटनास्थल का दौरा किया। मामले की जांच की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News