तालिबान ने अफगानिस्तान के 2 जिलों पर कब्जा किया
तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर प्रांतों तखर और बदख्शां में दो जिलों पर कब्जा कर लिया है। तालिबान ने रविवार को यह घोषणा की है
By : एजेंसी
Update: 2021-07-05 03:31 GMT
काबुल। तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर प्रांतों तखर और बदख्शां में दो जिलों पर कब्जा कर लिया है। तालिबान ने रविवार को यह घोषणा की है।
तालिबान के अनुसार उसने तखर प्रांत के वारसाज जिले के पुलिस मुख्यालय सहित हथियार, वाहनों तथा गोला बारूद पर कब्जा कर लिया है।
उन्होंने बताया कि बदख्शां प्रांत में आतंकवादियों ने यवन जिले पर कब्जा कर लिया है करीब 150 अफगान सैनिक आत्मसमर्पण कर तालिबान में शामिल हो गए है।