भूमाफियाओं पर सख्त कदम उठाएं : प्रमुख सचिव

 प्रदेश के प्रखुख सचिव व जिले के नामित नोडल अधिकारी एनएस रवि ने जिले में भूमाफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ  कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है;

Update: 2018-01-25 13:39 GMT

ग्रेटर नोएडा।  प्रदेश के प्रखुख सचिव व जिले के नामित नोडल अधिकारी एनएस रवि ने जिले में भूमाफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ  कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही ग्राम प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बने चार सड़कों की गुणवत्ता की जांच कराने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह को एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया है। 

प्रमुख सचिव कलेक्ट्रेट सभागार विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान यह आदेश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण अभियान एंटी भूमाफिया अभियान के तहत भूमाफियाओं के विरूद्ध शासन की मंशा के अनुरूप कार्रवाई की जाए। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा की यातायात व्यवस्था और चुस्त-दुरूस्त बनाया जाए।

राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने कहा कि राजस्व से जुडे अधिकारीगण राजस्व संबधी 5 वर्ष से पुराने राजस्व वादों को निस्तारण करने की तत्काल प्रभावी कार्यवाही करें। कर करेत्तर के संबध में उन्होंने अधिकारियों का आहवान किया कि अधिक से अधिक प्रवर्तन कार्य संचालित करते हुए राजस्व वसूली में विशेष लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्रवाई करें। उन्होंने जनपद में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बनाए जाने के संबंध मे समीक्षा के दौरान पाया कि इस योजना में चालू वित्तीय वर्ष में 9 सड़के बनाए जाने के सापेक्ष 4 सड़कों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, इस संबध में उन्होंने तैयार की गयी सड़कों की गुणवत्ता की जांच कराने के लिए कमेटी बनाकर जांच करने का निर्देश दिया। शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि इस दिशा में विभागीय अधिकारियों के द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। 

27 जनवरी को होने वाली अध्यापक व अभिभावक बैठक कराए जाने के लिए जिला प्रशासन के निर्णय की सराहना की और यह भी कहा कि सीएसआर के माध्यम से और अधिक स्कूलों में गुणवत्ता सुधार के लिए कार्यक्रम चलाए जाए, ताकि स्कूली बच्चों को इस कार्यक्रम का लाभ प्राप्त हो सके।

समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा डीएम के निर्देशन मे अच्छा कार्य किया गया है और पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ पहुंचाया जा रहा है, यह गतिशीलता आगे भी इसी प्रकार बनाए रखी जाए। 

प्रमुख सचिव ने कहा कि 100 डायल व विभिन्न प्रकार की संचालित एम्बुलेंस सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, इनका जनता अधिक से अधिक लाभ उठा सकें, इसके लिए ग्रामीण स्तर तक जनता को अभियान चलाकर जागरूक किया जाए। कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मृदा परीक्षण महत्वपूर्ण योजना है इसका लाभ किसानों को अधिक से अधिक प्रदान किया जाए, ताकि उनकी खेती में उर्वरकों पर आने वाले खर्चों को कम किया जा सके।

उन्होंने पुलिस विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से निरन्तर रूप से अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति पर सख्त निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि यह जनपद औद्योगिक विकास की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण जनपद है और सरकार एवं शासन जनपद को प्रदेश के फेस के रूप में देखते है, अत: अधिकारियो के द्वारा औद्योगिक इकाईयों को अनवरत रूप से विद्युत आपूर्ति की जाए, ताकि जनपद में और औद्योगिक विकास संभव हो सकें। 

इससे पूर्व प्रमुख सचिव के द्वारा परिवहन विभाग कार्यालय, थाना बिसरख एवं समुदायिक स्वास्थय केंद्र का स्थलीय निरक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों को सरकार की स्पष्ट मंशा के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरार डीएम, एसएसपी समेत जिले के सभी मौजूद थे। 


Full View

Tags:    

Similar News