बकायादारों पर होगी कार्रवाई, कटेगा कनेक्शन

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा विद्युत देयक की बकाया राशि वसूली हेतु राज्यस्तरीय सघन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया

Update: 2017-09-26 13:31 GMT

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा विद्युत देयक की बकाया राशि वसूली हेतु राज्यस्तरीय सघन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत बकायादार उपभोक्ताओं से वसूली हेतु कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा बकाया राशि जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन तत्काल विच्छेदित कर दिया जायेगा। बकाया वसूली पर केन्द्रित प्रदेशभर के मैदानी अधिकारियों की बैठक लेते हुए डिस्टीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक अंकित आनंद ने उक्त विषयक निर्देश दिये। उन्होंने बकाया वसूली में कोताही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध भी विभागीय कार्यवाही किये जाने के संकेत दिये। 

बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक मैदानी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बकायादारों के परिसर, निवास की आकस्मिक जॉच करेंगे। इस दौरान ऐसे उपभोक्ता जिन पर एक लाख रूपये अथवा इससे अधिक की राशि बकाया है, उनका विद्युत कनेक्शन ऑन द स्पाट काट दिया जायेगा।

 इसी तरह अन्य बकायादार उपभोक्ताओं में से अधिकतम राशि वालों पर पहले कार्यवाही की जायेंगी। मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक बकायादारों सहित अन्य डिफाल्टर उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन विच्छेदित करने की कार्यवाही निष्पक्षतापूर्वक करें। कंपनी मुख्यालय  विद्युत सेवा भवन में आयोजित प्रदेश स्तरीय मैदानी अधिकारियों की बैठक में प्रबंध निदेशक आनंद ने राजस्व वसूली में वृद्धि को प्रदेश-जनहित में आवश्यक बताते हुए इसके लिए उपस्थित मैदानी अधिकारियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बल दिया।

प्रदेश में उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या और विद्युत की बढ़ती मांग के अनुरूप राज्य की विद्युत वितरण प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है, अतरू कंपनी की आर्थिक सुदृढ़ता बनाये रखने हेतु प्रदेश के बकायादारों से बकाया राशि की वसूली सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में कंपनी के डायरेक्टर जी.सी.मुखर्जी, एच.आर.नरवरे सहित कार्यपालक निदेशक ए.के.अग्रवाल, कैलाश नारनवरेे, भीमसिंह कंवर, मुकेश नाहर, संजय पटेल, मुख्य अभियंता आर.के. अवस्थी, विवेकानंद पाण्डे, जे.एस. नेताम सहित अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारीगण शामिल थे।  

Tags:    

Similar News