ताज मानसिंह होटल की ई-नीलामी रद्द कर दी गई
नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) ने ताज मान सिंह पांच सितारा होटल की ई-नीलामी की तिथि आगे बढ़ा दी
By : एजेंसी
Update: 2018-06-18 17:30 GMT
नई दिल्ली। नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) ने ताज मान सिंह पांच सितारा होटल की ई-नीलामी की तिथि आगे बढ़ा दी है।
होटल के 33 साल के लाइसेंस के लिए होने वाली ई-नीलामी अब 18 जुलाई को होगी।
नीलामी की निविदाएं नौ जुलाई तक जमा की जाएंगी। ई-नीलामी की तिथि 19 जून रद्द कर दी गई है।
एनडीएमसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, "नीलामी के लिए अबतक तीन से भी कम निविदाएं आईं हैं।"
नीलामी प्रक्रिया के लिए कम से कम तीन निविदाएं अनिवार्य हैं।
292 आलीशान कमरों और सुइट वाला यह होटल राष्ट्रीय राजधानी के मध्य स्थित है।