ताइवान भूकंप में मरने वालों की संख्या नौ हुई, 62 लापता
ताइवान के तटवर्ती शहर हुआलीन में आये जबरदस्त भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है जबकि 62 लोग अभी भी लापता हैं;
हुआलीन। ताइवान के तटवर्ती शहर हुआलीन में आये जबरदस्त भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है जबकि 62 लोग अभी भी लापता हैं।
राहत और बचाव कर्मी भूकंप मे ढह गयी इमारतों के मलबे को हटाकर लोगों को निकालने में लगे हुए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ताइवान के हुआलीन में कल देर रात भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए । आखिरी बार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 आंकी गयी थी। आज तड़के भी भूकंप के कई हल्के झटके महसूस किए गए।
मंगलवार रात लगभग साढे नौ बजे 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के शुरुआती जबरदस्त झटकों से शहर की चार इमारतें ढह गयी और 265 लोग घायल हो गये। घायल लोगों में चीन, चेक, जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के नागरिक शामिल हैं।
हुआलीन के मेयर फु कुंची ने कहा कि लापता लोगों की संख्या अब 62 के करीब है, हालांकि लापता लोगों की वास्तविक संख्या उपलब्ध नहीं करायी गयी है। इससे पहले 150 लोग लापता बताये जा रहे थे।
माना जा रहा है कि अभी भी काफी लोग ढह गयी इमारतों के मलबे में फंसे हुए है।
हुआलीन की आबादी करीब एक लाख है। भूकंप के कारण लगभग 40 हजार घरों में पानी और 1900 घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी थी। इसमें से 5000 घरों की जलापूर्ति और 1700 घरों की बिजली आपूर्ति बहाल हो चुकी है।
ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग वेन ने प्रभावित स्थानों का दौरा किया और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। राष्ट्रपति कार्यालय के बयान में कहा, “राष्ट्रपति ने कैबिनेट और संबंधित मंत्रालयों को आपदा राहत कार्य तेज करने के लिए कहा है। ”
安倍首相からのお見舞いは、まさかの時の友は真の友、まさにその通りです。このような困難な時の人道救助は正に台日双方の友情と価値観を体現するものだと思います。本日、日本から7名の専門家が人命探査装置を持って訪台して頂きました。これにより、更に多くの被災者の救出に繋がることを望みます。 https://t.co/4OU3VYjYht
#Taiwan is grateful to the many offers of assistance & support coming from around the world. Although relief efforts in #Hualien are sufficient, your warmth & kindness have been felt by people of Taiwan https://t.co/c8sWuq8BEs
Thank you to our first responders for their tireless efforts in #Hualien. Rescue operations have been continuing night & day. Right now 145 people remain unaccounted for – we will not rest until all are found pic.twitter.com/UO2mqBuKt7
Major 6.4 earthquake in #Hualien. Armed forces & government agencies are responding. Relief measures are underway. Stay safe
गौरतलब है कि ताइवान में 2016 में आये भूकंप में सौ से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा 1999 के जबरदस्त भूकंप में दो हजार से अधिक लोग मारे गये थे।