तहसीलदार ने बाउंड्री वॉल तोड़कर अवैध कब्जों को हटाया

ग्राम पंचायत कोहका में  तहसीलदार ने अवैध बाउंड्री वाल तोड़कर अवैध कब्जों को हटाया गया;

Update: 2019-01-13 15:49 GMT

तिल्दा-नेवरा। ग्राम पंचायत कोहका में  तहसीलदार ने अवैध बाउंड्री वाल तोड़कर अवैध कब्जों को हटाया गया।  एवं गरीबो को शासकीय व आबादी जमीन पर बसाने सरपंच को फरमान भी जारी किया। ग्रामीणों ने कहा कि सूचना देकर कब्जा हटवाना था।

आज ग्राम कोहका में तहसीलदार एन कुमार सिन्हा  ने दल बल व जे सी बी लेकर सड़क किनारे बड़े बड़े शासकीय जमीनों पर कब्जा कर बाउंड्री कर चुके लोगो के अवैध अतिक्रमणों को तोड़वा दिया।  साथ ही उन्होंने गरीबो की परेशानी को ध्यान में रखते हुए सरपंच को प्रस्ताव बनाने कहा जिसमे आबादी व शासकीय जमीनों पर गरीबो को बसाए। उन्होंने ढाई ढाई डिसमिल गरीबों को आबंटन का प्रस्ताव सरपंच को बनने कहा।

 वही ग्रामीणों ने कहा कि  इसके पूर्व में सरपंच द्वारा तहसील में आवेदन देकर कुछ  लोगों द्वारा  शासकीय जमीनों पर एक बड़े बड़े भाग को कब्जे में ले लिया है उन्हें भी सबसे पहले तोड़ा जाना चाहिए।  आज बिना सूचना अतिक्रमण तोड़ा गया  अवैध कब्जों को तोड़ने पंचायत को साथ ले तो ग्रामीण भी साथ देंगे।  ग्रामीणों तहसीलदार सिन्हा के प्रस्ताव की  प्रशंसा की। 
 

Tags:    

Similar News