सीरिया की वायुरक्षा प्रणाली ने हमा प्रांत में कई हमलों नाकाम किया
सीरिया की वायु रक्षा प्रणाली ने हमां प्रांत में कई हवाई हमलों को नाकाम किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-24 09:54 GMT
बेरूत । सीरिया की वायु रक्षा प्रणाली ने हमां प्रांत में कई हवाई हमलों को नाकाम किया है। स्थानीय मीडिया ने यह रिपोर्ट दी है।
रिपोर्ट के अनुसार देश की वायुरक्षा प्रणाली हमां प्रांत के हवाई क्षेत्र में दुश्मनों के हमलों का जवाब दे रही है और उसने कुछ लक्ष्यों को हवाई क्षेत्र में ही रोक मे सफल रही है।