सीरियाई सेना ने इजरायली मिसाइल हमले को नाकाम करने का दावा किया
सीरियाई वायु सेना ने शनिवार रात इजरायल की ओर से दमिश्क हवाई अड्डे के नजदीक दागी गयीं कई मिसाइलों को नष्ट कर हमले को नाकाम करने का दावा किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-16 17:48 GMT
बेरूत। सीरियाई वायु सेना ने शनिवार रात इजरायल की ओर से दमिश्क हवाई अड्डे के नजदीक दागी गयीं कई मिसाइलों को नष्ट कर हमले को नाकाम करने का दावा किया।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना ने एक सैन्य सूत्र के हवाले से इस बात की जानकारी दी।
सना के मुताबिक सीरियाई सेना के एक अधिकारी ने कहा,“ हमारी वायु रक्षा प्रणाली ने इजरायल की मिसाइलों को नष्ट कर हमले को नाकाम कर दिया।
सना की इस रिपोर्ट के संबंध में पूछे जाने पर इजरायली सेना की प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। प्रवक्ता ने कहा,“ हम विदेशी रिपोर्टों पर टिप्पणी नहीं करते।”