सीनर्जी रेसिंग के सदस्य यूपी में द्वितीय स्थान पाने हुए सम्मानित

जीएल. बजाज संस्थान में ने टीम सीनर्जी रेसिंग के सदस्यों को पूरे यू.पी. में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर स मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया;

Update: 2017-09-02 13:58 GMT

ग्रेटर नोएडा।  जीएल. बजाज संस्थान में ने टीम सीनर्जी रेसिंग के सदस्यों को पूरे यू.पी. में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में विशिष्ट अतिथि अनूप केकर, एक्जीक्युटिव डायरेक्टर एस.ए.ई. नार्दन सेक्सन और सोमेन कुन्दू, मारुती सुजुकी मौजूद रहे। समारोह का शुभारंभ मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वी.आर. मिश्रा ने अतिथि के साथ दीप जलाकर किया। उसके बाद पुरुस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के निदेशक डॉ. राजीव अग्रवाल, मैकेनिकल के वी.के. यादव ने किया।

Tags:    

Similar News