SYL खुदाई मामला: पटियाला जिले में हाई अलर्ट
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के सतलुज यमुना सम्पर्क नहर की खुदाई के एलान के मद्देनजर पटियाला जिले में हाई अलर्ट के साथ धारा 144 लागू कर दी गई है ।;
पटियाला। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के सतलुज यमुना सम्पर्क नहर की खुदाई के एलान के मद्देनजर पटियाला जिले में हाई अलर्ट के साथ धारा 144 लागू कर दी गई है ।
हरियाणा से सटी पंजाब के सीमांत पटियाला जिले के कपूरी गांव में हरियाणा तथा पंजाब पुलिस ने सोमवार को संयुक्त फ्लैग मार्च किया था तथा हरियाणा से आने वाले इनेलो कार्यकर्ताआेें को रोकने के लिये घग्गर नदी के पुराने पुल वाली सड़क पर कच्ची दीवार बनाकर रास्ता बंद कर दिया है। इसके अलावा बंकर बनाये गये हैं तथा अर्द्ध सैनिक बलोें की तैनाती की गयी है।
इनेलो कार्यकर्ताआेें का अंबाला के इस्माईलपुर गांव से पंजाब में घुसने की योजना है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंच गये हैं। उनके साथ जिला उपायुक्त रामवीर सिंह सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त कह चुके हैं कि किसी को पंजाब में घुसने की इजाजत नहीं होगी।
पुलिस तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी हालात पर पैनी नजर रखे हैं ताकि पंजाब मेंं एसवाईएल की चिंगारी न भड़के। पंजाब में भी सिख संगठन नदियों का पानी दूसरे राज्यों को देने के हक में नहीं है चाहे इसके लिये कुछ भी करना पड़े। इसकी आड़ मेंं कुछ ऐसे असामाजिक तत्व घात लगाये बैठे है कि किस तरह पंजाब को अस्थिर किया जाये।
इन सब बातोें को लेकर पंजाब पुलिस सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। अरोडा राज्य में शांति तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये हर संभव प्रयास कर रहे हैं और चुनावों में भी उन्होंने अपनी योग्यता का परिचय दिया उसी तरह 23 फरवरी के घटनाक्रम को भी वह संभाल लेंगे।
पंजाब ने केन्द्र से अमन शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये अर्द्ध सैनिक बलों की बीस कंपनियां मांगी हैं। पुलिस के उच्चाधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं तथा हरियाणा पुलिस के बीच समन्वय स्थापित कर रहे हैं ।
अकाली सरकार ने इस मुद्दे पर विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाकर एक कानून पास करके नहर के निर्माण के लिये अधिग्रहित जमीन को किसानों को वापस कर दिया था।
कपूरी गांव हरियाणा की सीमा के समीप पड़ता है। ज्ञातव्य है कि इनेलो के नेता एवं प्रतिपक्ष के नेता अभय चौटाला ने 23 फरवरी को अंबाला पहुंचकर नहर की खुदाई करने की चेतावनी दी है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताआेें तथा प्रदेशवासियों को नहर की खुदाई के लिये आगे आने को कहा है।
वह कह चुके हैं कि सेना की तैनाती के बावजूद वह खुदाई करेंगे। उन्होंने बताया है कि अंबाला में हजारों इनेलो कार्यकर्ता पहुंच गये हैं। अंबाला पुलिस ने स्थिति पर नजर रखने के लिये पुलिस को सतर्क कर दिया है।