SYL नहर मुद्दे पर नाटक कर रही इनेलो : बराला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि एसवाईएल नहर मुद्दे को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नाटक कर रही है।;

Update: 2017-02-16 16:05 GMT

चंडीगढ़।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि एसवाईएल नहर मुद्दे को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नाटक कर रही है।

 बराला ने इनेलो सुप्रीमो आेम प्रकाश चौटाला और हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय चौटाला के 23 फरवरी से एसवाईएल नहर की खुदाई के लिये तैयार रहने के राज्य की जनता से किये गये आह्ववान पर आज यहां अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इनेलो ने सत्ता में रहते हुए तो कभी एसवाईएल नहर के निर्माण की सुध नहीं ली है।

उन्होंने कहा कि अब जब राज्य की वर्तमान भाजपा सरकार की ओर से किए गए प्रयासों के अच्छे परिणाम निकल रहे हैं तो इनेलो को अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती नज़र आ रही है इसलिए वह प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है।

भाजपा नेता ने कहा कि इनेलो नेताओं को इस अति संवेदनशील मुद्दे पर नाटक करने के बदले इसके समाधान के लिए ईमानदारी से सरकार के साथ एकजुट होकर प्रयास करना चाहिये।
 

Tags:    

Similar News