कोलता समाज के नवनियुक्त कर्मियों का शपथ ग्रहण

बाबा बीसासहे कुल कोलता समाज ने नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष विपिन प्रधान को रामचंडी मंदिर परिसर गढ़फुलझर में शपथ दिलाई इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे

Update: 2018-03-15 15:05 GMT

पिथौरा। बाबा बीसासहे कुल कोलता समाज ने नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष विपिन प्रधान को रामचंडी मंदिर परिसर गढ़फुलझर में शपथ दिलाई इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में आयोजित गरिमामई कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई इसके पश्चात शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर चंद्रशेखर पांडे अध्यक्ष माटी कला बोर्ड, संपत अग्रवाल नगर पंचायत अध्यक्ष बसना,हरिचरण प्रधान संभागीय अध्यक्ष कोलता समाज,अतुल प्रधान प्रदेश कोषाध्यक्ष,श्रीमती तिलोत्तमा प्रधान संभागी उपाध्यक्ष एवं संभागीय निर्वाचन अधिकारी नंदकिशोर भाई के अलावा किशोर चंद्र प्रधान पूर्व प्राचार्य, कैलाश चंद्र प्रधान,सीएम प्रधान तथा बड़ी संख्या में शाखा सभा, आंचलिक सभा,कार्यकारिणी सभा के पदाधिकारी की मौजूदगी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विपिन प्रधान को शपथ दिलाई गई श्री प्रधान रायपुर बिलासपुर एवं बस्तर संभाग में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह सभा में अतिथियों ने कोलता समाज के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की वही समाज की गतिविधियों में समाज को सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में शिखर में पहुंचाने हेतु आशीर्वाद एवं जयकारे के साथ समर्थन दिया। इस अवसर पर विपिन प्रधान को संभागीय निर्वाचन अधिकारी नंदकिशोर भाई द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।  

विपिन प्रधान ने इस अवसर पर कहा कि समाज को उत्तरोत्तर प्रगति की ओर ले जाने का भरसक प्रयास किया जाएगा उन्होंने उपस्थित सामाजिक बंधुओं को कहा कि अपने नौनिहालों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करें ताकि वह भी समाज में ऊंचा स्थान प्राप्त कर सकें उन्होंने समाज प्रमुखों को संभागीय अध्यक्ष बनाए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्वास दिलाया कि वह समाज के हित में काम कर सकारात्मक परिणाम देंगे।


Full View

Tags:    

Similar News