जबलपुर में स्वाईन फ्लू का कहर

पिछले दो दिनों में स्वाइन फ्लू से एक महिला और एक पुरूष की मौत हो गयी है। इसके अलावा तीन पॉजिटिव मरीज उपचार के लिए भर्ती है;

Update: 2018-09-30 15:32 GMT

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में पिछले दो दिनों में स्वाइन फ्लू से एक महिला और एक पुरूष की मौत हो गयी है। इसके अलावा तीन पॉजिटिव मरीज उपचार के लिए भर्ती है।


नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डॉ दीपक बरकड़े ने आज बताया कि अभी तक स्वाइन फ्लू टेस्ट के 50 सेम्पल प्राप्त हुए हैं। इसमें से पांच सेम्पल पॉजिटिव पाये गये हैं।

मेडिकल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती एक युवक की कल उपचार के दौरान मौत हो गई इसके पहले शुक्रवार को शहपुरा के ग्राम झुरई निवासी वृद्ध की भी स्वाईन फ्लू से मौत हो गई थी। शेष तीन पॉजिटिव मरीजो का उपचार जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News