सुआ नृत्य छग की लोक संस्कृति का अभिन्न अंग : पटेल
ग्राम छिबर्रा में विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित सुवा नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता डी सी पटेल ने किया;
पिथौरा। ग्राम छिबर्रा में विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित सुवा नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता डी सी पटेल ने किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच अक्तिराम साहू व विशिष्ठ अतिथि भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय नायक बतौर अतिथि उपस्थित थे। क्षेत्र भर से हजारो की तादात में आये ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डी सी पटेल ने विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुवे कहा की सुआ नृत्य छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति का अभिन्न अंग है ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम छत्तीसगढ़ की परम्परों को जीवंत रखे हुवे है।
सूआ नृत्य जैसे आयोजन हर गांव में होना चाहिये ताकी आयोजन के माध्यम से विभिन्न गाओ से हमारा संपर्क हो सके और हर गांव से आपसी भाई चारा स्थापित हो जिस्से लोगो मे छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमो के लिये निश्चित ही रुझान बढ़ेगा।
अध्यक्षता कर रहे सरपंच अक्तिराम साहू ने आयोजको एवं ग्रामीणों को बधाई दी।विशिष्ठ अतिथि भाजयुमो जिला कोषाअध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुवे कहा की भगवान् विश्वकर्मा जयंती के साथ साथ एक् महत्वपूर्ण दिन और है आज हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिन भी है और क्षेत्र भर से हजारो की संख्या में आप सब उपस्थित जनसमुदाय से अनुरोध है मोदी जी के इस स्वछता अभियान में भागीदार बन स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को सफल बनायें वैसे भी पुरानी कहावत है जहाँ साफ सफाई होती है वही देवी देवताओं का वाश होता है।
कार्यक्रम को युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय नायक राधेश्याम साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गयाराम धीवर देवानंद साहू धनंजय धुरुव घनश्याम साहू उपेंद्र पटेल धनंजय ध्रुव हरि पटेल पतराम ठाकुर सहदेव पटेल शुखराम यादव ललित यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।