सुआ नृत्य में फुड़गुना टीम अव्वल
बेलटुकरी में 22 अक्टूबर को दिव्य ज्योति युवा संगठन द्वारा सुआ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया;
महासमुंद। बेलटुकरी में 22 अक्टूबर को दिव्य ज्योति युवा संगठन द्वारा सुआ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण पटेल उपस्थित थे। अध्य्क्षता गिरधर आवडे ने की। विशेष अतिथि के रूप में राजू साहू पार्षद ,अमन चंद्राकर, जीतेन्द्र साहू, ललित साहू उपस्थित थे । मंच संचालन टेमन साहू ने किया ।
उदबोधन में अमन चंद्राकर ने कहा सरकार युवाओ को छलने का काम कर रही है और पूर्ण रूप से आउट सोर्सिंग को बढ़ावा दे रही है और बोनस के बहाने किसानों को लॉलीपॉप दिया जा रहा है।
सुआ नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान .फुड़गुना, द्वितीय परसाडीह एवं तीसरे स्थान चरोदा ने स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय, होमन, आकाश, कौसल,ओमकार एवं सरपंच सहित पंच गण एवं ग्राम बेलटुकरी के समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे ।