संदिग्ध लगने वाले युवक की कर दी थी हत्या

 बृज विहार में बीते सात अगस्त की रात संदिग्ध लगने पर भतीजे ने अपने दो चाचा के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी और शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया था;

Update: 2017-08-22 16:30 GMT

गाजियाबाद। बृज विहार में बीते सात अगस्त की रात संदिग्ध लगने पर भतीजे ने अपने दो चाचा के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी और शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया था। रविवार को पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा। मृतक युवक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। एएसपी अनूप सिंह ने बताया कि बीते आठ अगस्त की सुबह बृज विहार में रेलवे लाइन पर एक युवक का शव मिला था।

युवक शव ट्रेन से कटा हुआ था। युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान पता चला कि सात अगस्त की रात रामपुरी निवासी रिंकू और उसके चाचा सोनू व मनोज ने युवक को लोहे की रॉड से पीटा था। युवक के बेहोश होने पर उसे रेलवे लाइन पर फेंक कर चले गए थे।

पुलिस ने सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने बताया कि सात अगस्त की रात रेलवे लाइन के किनारे तीनों खड़े थे। इस दौरान वहां घूमता हुआ युवक संदिग्ध लगा। तीनों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। इसी को लेकर गाली गलौच हो गई। फिर तीनों ने लोहे की रॉड से युवक को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और रेलवे लाइन पर फेंक कर फरार हो गए। 

एएसपी का कहना है कि अगर युवक मरा नहीं होता, तो रेलवे लाइन से किनारे चला जाता, मगर तीनों की पिटाई से उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद शव रेलवे लाइन पर होने से ट्रेन ने उसे कुचल दिया। पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News