संदिग्ध परिस्थितियों एनआरआई की बेटी जली, डॉक्टर सहित दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर-74 स्थित ग्रैंड अजनारा सोसायटी में एनआरआई की बेटी के दीपावली पर संदिग्ध परिस्थितियों में जलने के मामले में परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है;

Update: 2022-11-02 20:54 GMT

नोएडा। थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर-74 स्थित ग्रैंड अजनारा सोसायटी में एनआरआई की बेटी के दीपावली पर संदिग्ध परिस्थितियों में जलने के मामले में परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाली एक डॉक्टर व उनके भाई शक जाहिर किया है। वहीं, बच्ची के परिजन उसे उपचार के लिए अमेरिका ले गए हैं। वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

सेक्टर-74 स्थित ग्रैंड अजनारा सोसाइटी में रहने वाली नीली नाथ ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी 8 वर्षीय अनिका 24 अक्टूबर को दीपावली के दिन पड़ोस में रहने वाले एक डॉक्टर व उनके घर के बाहर खेल रही थी। यहां पर वह संदिग्ध अवस्था में जल गई। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां पर उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर भी बच्ची की हालत में सुधार नहीं आया। वह करीब 90 प्रतिशत जल चुकी थी। बच्ची के पिता आनंद एनआरआई है और वहां एक निजी कंपनी में इंजीनियर हैं।

बच्ची को एयर एंबुलेंस से ले गए अमेरिका

बच्ची की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसके पिता उसे सोमवार को एयर एंबुलेंस से अमेरिका उपचार के लिए ले गए। वहां पर भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। एडीसीपी ने बताया कि बच्ची की बुआ की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। उन्होंने पड़ोस में ही रहने वाले एक डॉक्टर व उसके भाई पर बच्ची को अपने साथ ले जाने का शक जाहिर किया है। डॉक्टर सेक्टर 62 स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत है।

Full View

Tags:    

Similar News