शिवपुरी में सर्जन के घर चस्पा किया गया निलंबन नोटिस
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आपत्तिजनक एक वीडियो वायरल होने के मामले में निलंबित किए गये सिविल सर्जन के घर पर निलंबन का नोटिस चस्पा कर दिया;
शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आपत्तिजनक एक वीडियो वायरल होने के मामले में निलंबित किए गये सिविल सर्जन के घर पर निलंबन का नोटिस चस्पा कर दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अर्जुन लाल शर्मा के अनुसार जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन डॉक्टर गोविंद सिंह को पहले उनके निलंबन का नोटिस उनके कार्यालय भेजा गया। जब वह वहां नहीं मिले तो नोटिस उनके घर भेजा गया वहां ताला होने पर घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया।
उल्लेखनीय है कि निलंबित किए गए डॉक्टर सिंह का लगभग 5 दिन पूर्व एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह देश के संवैधानिक पदों पर बैठे हुए कुछ व्यक्तियों के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दिए। इस मामले में उनके विरुद्ध थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था तथा कल दोपहर बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।