निलंबित न्यायाधीश ने न्याय यात्रा के नाम से शुरू की साइकिल यात्रा
मध्यप्रदेश के निलंबित अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) आर के श्रीवास ने नीमच जिला मुख्यालय से न्याय यात्रा के नाम से आज साइकिल यात्रा शुरू कर दी;
नीमच। मध्यप्रदेश के निलंबित अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) आर के श्रीवास ने नीमच जिला मुख्यालय से न्याय यात्रा के नाम से आज साइकिल यात्रा शुरू कर दी। श्रीवास सुबह साइकल से राज्य उच्च न्यायालय के मुख्यालय जबलपुर की ओर रवाना हो गए।
लगभग डेढ साल में चार तबादलों से नाराज श्रीवास ने जबलपुर में इस माह की शुरूआत में उच्च न्यायालय के समक्ष धरना दे दिया था। इसके बाद उनका तबादला जबलपुर से नीमच करने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया था। तभी उन्होंने साइकल यात्रा करने की घोषणा की थी।
श्रीवास ने कहा कि वह जबलपुर पहुंचकर अपनी बात फिर वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखेंगे और उनकी बातों पर गौर नहीं किए जाने पर वह उच्चतम न्यायालय के अधिकारियों के समक्ष भी अपनी बात रखेंगे।
उन्होंने गोपनीय चरित्रावली में पारदर्शिता बरतने समेत नौ प्रमुख मांगें उठायी हैं। इसके पहले कुछ अभिभाषकों ने श्री श्रीवास को आज यहां साइकल यात्रा शुरू करने के पहले पुष्पहारों से उनका स्वागत किया। नीमच से जबलपुर सात सौ से अधिक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।