बांदा में लेखपाल को डयूटी से निलम्बित करा
उत्तर प्रदेश में बांदा के अतर्रा तहसील में तैनात एक लेखपाल को डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-30 14:11 GMT
बांदा । उत्तर प्रदेश में बांदा के अतर्रा तहसील में तैनात एक लेखपाल को डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया।
परगना मजिस्ट्रेट अतर्रा , प्रहलाद सिंह ने आज यहां बताया कि बरछा डड़वा मऊ गांव के लेखपाल को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित लेखपाल शिवबरन पर तैनाती स्थल पर न जाने , आदेशों की अवहेलना करने, फोन भी न उठाने जैसे अनुशासन हीनता के कई गंभीर आरोप हैं।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना का एक जवान अवकाश पर अपने गांव आया था।कई बार आदेश के बाद भी उसके खेतों की पैमाइश भी लेखपाल द्वारा नहीं की गई।
जवान की छुट्टी भी समाप्त होने को है। उन्होंने बताया कि लेखपाल को निलंबित कर उसके खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए हैं।