वायुसेना परिसर में संदिग्ध को किया गिरफ्तार

  राजस्थान पुलिस ने सीमावर्ती जैसलमेर के वायुसेना परिसर में घुसे एक युवक को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-08-19 12:57 GMT

जयपुर।  राजस्थान पुलिस ने सीमावर्ती जैसलमेर के वायुसेना परिसर में घुसे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बिहार निवासी रॉबीन (30) नामक युवक कल देर सायं एयरफोर्स की बाउंड्री को फर्लांग कर अंदर घुस गया था जिसे एयरफोर्स के कर्मचारियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। 
पुलिस ने संदिग्ध युवक को गुप्तचर जांच एजेसियों के हवाले कर दिया है जो उससे पूछताछ कर रही है। 

Tags:    

Similar News