असम में सड़क के किनारे संदिग्ध बम बरामद
असम में उग्रवादियों की आेर से स्वतंत्रता दिवस के बहिष्कार और हड़ताल के आह्वान के बीच आज सुबह पूर्वी जिले डिगबोई में सड़क के किनारे एक संदिग्ध बम बरामद किया गया;
गुवाहाटी। असम में उग्रवादियों की आेर से स्वतंत्रता दिवस के बहिष्कार और हड़ताल के आह्वान के बीच आज सुबह पूर्वी जिले डिगबोई में सड़क के किनारे एक संदिग्ध बम बरामद किया गया।
सुरक्षा एजेंसियां विस्फोटक की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गयी हैं। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। उग्रवादी संगठनों ने लोगों से स्वतंत्रता दिवस समारोहों से दूर रहने का अनुरोध करते हुए आज मध्यरात्रि के बाद एक बजे से कल शाम 1830 बजे तक हड़ताल का आह्वान किया है हालांकि आपातकालीन सेवाओं, मीडिया और धार्मिक गतिविधियों को हड़ताल से छूट दी गयी है।
मणिपुर के उग्रवादी संगठनों के संयुक्त प्लेटफार्म कोऑर्डिनेशन कमेटी, गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी, यूनाइटेड पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और यूनाइटेड पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडिपेंडेंट) समेत कई संगठनों ने स्वतंत्रता दिवस के बहिष्कार का आह्वान किया है।