जम्मू के मार्बल मार्केट में संदिग्ध को गिरफ्तार किया
सेना ने जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में खुफिया एजेंसियों की ओर से जारी अलर्ट के मद्देनजर शहर के बाहरी इलाके के मार्बल मार्केट से आज एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-25 17:27 GMT
जम्मू। सेना ने जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में खुफिया एजेंसियों की ओर से जारी अलर्ट के मद्देनजर शहर के बाहरी इलाके के मार्बल मार्केट से आज एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया।
आधिकारिक ने कहा कि तलाश अभियान के दौरान सेना की वर्दी पहने एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं की गयी है। उसे आगे की पूछताछ के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि शहर के बाहरी इलाके में यह व्यक्ति सेना की वर्दी पहन कर क्यों घूम रहा था। उसने बताया कि ऐसा लगता है कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति नशे का आदी है।