एलआरडी: गुजरात प्रश्नपत्र लीक मामले में सरगना गिरफ्तार

सोलंकी रविवार को सूरत गया और परीक्षा केंद्र पर पहुंचा, सोलंकी भी परीक्षा में एक अभ्यर्थी था, प्रश्नपत्र लीक होने से परीक्षा रद्द होने की खबर पाकर वह फरार हो गया;

Update: 2018-12-06 19:23 GMT

गांधीनगर। गुजरात पुलिस ने आज यशपाल सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया। माना जा रहा है कि लोक रक्षक दल (एलआरडी) भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने के पीछे सोलंकी का हाथ है। 

सोलंकी उर्फ यषपाल ठाकोरे को महिसागर जिले के वीरपुर गांव से गिरफ्तार किया गया। उसे पूछताछ के लिए गांधीनगर लाया जा रहा है।

यह परीक्षा बीते रविवार को होनी थी।

सोलंकी रविवार को सूरत गया और परीक्षा केंद्र पर पहुंचा। सोलंकी भी परीक्षा में एक अभ्यर्थी था। प्रश्नपत्र लीक होने से परीक्षा रद्द होने की खबर पाकर वह फरार हो गया।

वह वडोदरा के वरसिया में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक सैनिटरी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता है।

Full View

Tags:    

Similar News