पाकिस्तानी शिशु को सुषमा स्वराज की पहल पर मिली जिंदगी
पाकिस्तान के चार महीने के शिशु रोहान का इलाज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दरियादिली से भारत में संभव हो सका;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-19 17:29 GMT
ग्रेटर नोएडा (देशबन्धु)। पाकिस्तान के चार महीने के शिशु रोहान का इलाज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दरियादिली से भारत में संभव हो सका, पाकिस्तानी नागरिक ने तो यहां तक कह दिया कि मेरे बच्चे के दिल में सुषमा स्वराज का दिल धड़क रहा है।
रोहान के पिता कन्वल सादिक को भारत आने के लिए वीजा नहीं मिल पा रहा था तो उन्होंने सुषमा स्वराज को ट्वीटकर अपने बच्चे के इलाज के लिए विशेष अनुमति मांगी थी।
रोहान के हृदय की गंभीर बीमारी का इलाज नोएडा के जेपी अस्पलात में शिशु हृदय रोग विभाग के निदेशक एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ. राजेश शर्मा एवं उनकी टीम ने किया।