सुषमा ने की अफ्रीकी युवक की पिटाई की कड़ी निंदा

सुषमा स्वराज ने यूपी के ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी युवक की निर्मम पिटाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जायेगी और उसके बाद दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी;

Update: 2017-03-30 13:56 GMT

नयी दिल्ली।  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी युवक की निर्मम पिटाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जायेगी और उसके बाद दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी।

 स्वराज ने आज राज्यसभा में जनता दल यू के शरद यादव द्वारा इस मुद्दे को जोर शोर से उठाये जाने के बाद अपने जवाब में यह बात कही। यादव ने जब इस मुद्दे को उठाया तो सभी विपक्षी सदस्य उनके समर्थन में आ गए और एक स्वर में सरकार से कारवाई की मांग करने लगे, तब सदन में  स्वराज उपस्थित नहीं थी लेकिन थोड़ी देर में वह खुद सदन में आ गयी।

उन्होंने कहा 'जब सदन में आप लोग यह मुद्दा उठा रहे थे तो मैं टीवी पर देख रही थी और उसके बाद मैं खुद सदन में आ गयी, उन्होंने सदन को बताया कि इस मामले में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से बात की है।

विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह और एम जे अकबर ने भी इस संबन्ध में योगी से बात की है। स्वराज ने कहा कि योगी ने इस मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है,जांच पूरी होने के बाद दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कारवाई होगी। प्रशासन अफ्रीकी लोगों के सुख और शांति का ख्याल रख रहा है और अफ्रीकी युवक का इलाज़ चल रहा है लेकिन ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए हम सजग हैं। 
 

Tags:    

Similar News