स्विटजरलैंड के युगल हमले पर सुषमा ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी में स्विटजरलैंड के युगल पर हमला करने पर नाराजगी जाहिर की है और राज्य सरकार से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है। यह मामला रविवार का है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-26 11:10 GMT
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी में स्विटजरलैंड के युगल पर हमला करने पर नाराजगी जाहिर की है और राज्य सरकार से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है। यह मामला रविवार का है।
फतेहपुर सीकरी घूमने के लिए आये स्विस युगल पर लोगों ने हमला कर दिया था। दोनों का फिलहाल दिल्ली के एक अस्पताल में ईलाज चल रहा है। विदेश मंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि इस मामले की राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने लिखा है कि मंत्रालय के अधिकारी अस्पताल जाकर दोनों से मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि पिछले महीने 30 सितंबर को अपनी प्रेमिका मेरी द्रोज के साथ भारत आए क्यून्टीन जेर्मी क्लॉर्क फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन के नजदीक घूम रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया जिसमें दोनों घायल हो गये।